बनकाखेड़ा चारभुजा नाथ को लगाया छप्पन भोग
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के बनकाखेड़ा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर चारभुजा नाथ को छप्पन भोग का भोग लगाया गया | ग्रामीण नवरत्न चौधरी ने बताया कि पूर्व कंपाउंडर शंभू लाल शर्मा के द्वारा चारभुजा नाथ मंदिर पर चारभुजा नाथ को छप्पन भोग का भोग लगाया गया | इससे पूर्व सुन्दर काण्ड पाठ व अभिषेक तथा हवन किया गया | महा आरती के बाद छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें