समाज से बहिष्कृत कर बंद किया हुक्का-पानी, 11 लोगों पर केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। तेली समाज विकास समिति रायला का एक लेटर पेड तैयार कर समाज के एक व्यक्ति को समाज से बाहर कर समाज में हुक्का पानी बन्द कर उसे घर बुलाने व उसके घर आने-जाने वाले समाज के लोगों का भी हुक्का पानी बन्द कर देने का फरमान जारी कर दिया गया। पीडि़त ने यह फरमान जारी करने का 11 लोगों पर आरोप लगाते हुये कोर्ट के इस्तगासे से रायला थाने में केस दर्ज करवाया है। रायला पुलिस ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी रायला निवासी गोपाल पुत्र लालू तेली ने प्रभु लाल पुत्र नन्दा तेली निवासी बस स्टेण्ड रायला, राजू पुत्र नानूराम तेली दगदी खेड़ा, ऊंकार पुत्र हजारी तेली पिपली मोहल्ला, रायला, राजू पुत्र मथरा तेली निवासी रेल्वे फाटक, रायला, देवी लाल पुत्र दीपा तेली निवासी बागर खेड़ा, देवकरण पुत्र लादू तेली स्टेशन खेड़ा, रायला, हरिशंकर पुत्र गोपाल तेली बागर खेड़ा, सांवर लाल पुत्र रामकरण तेली लाम्बिया गेट, रायला, जगदीश पुत्र देववक्ष तेली स्टेशन खेड़ा, रायला, गणेश पुत्र हीरा लाल तेली छीपा मोहल्ला, रायला. भैरू लाल पुत्र काना तेली बस स्टेण्ड रायला के खिलाफ रिपोर्ट दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें