एक दर्जन से ज्यादा मामलो में लिप्त 10 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को पुलिस ने तमिलनाडू से दबोचा

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। पोक्सो एक्ट के एक मामले में वांछित और एक दर्जन से ज्यादा मामलों में लिप्त दस हजार रुपये के ईनामी अपराध युनूस मोहम्मद उर्फ बाबू को पुलिस ने तमिलनाडू से दबोच लिया। पुलिस आरोपित को यहां ले आई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि  सुभाषनगर थाने के पोक्सो एक्ट के एक मामले में  वांछित 10,000 के ईनामी अपराधी युनुस मोहम्मद उर्फ  बाबु पुत्र फरीद मोहम्मद बिसायती फरार चल रहा था। वह, एक दर्जन से ज्यादा प्रकरणों में लिप्त होकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।  इस आरोपित पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। उसे दबोचने के लिए एएसपी चंचल मिश्रा व डीएसपी सदर योगेश शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम ने आ सूचना संकलित की तो पता चला कि यह आरोपित तमिलनाडू में मजदूरी कर फरारी काट रहा है। करीब दो हजार किलोमीटर दूर संभावित स्थानों पर पहुंची टीम ने मजदूर के हुलिये में पड़ताल कर आरोपित का पता लगाते हुये उसे दबोच लिया। आरोपित युनूस मोहम्मद उर्फ बाबू बिसायती उस्मानिया मस्जिद के पास सुभाषनगर में रहता है।    

आरोपित पर 13 प्रकरण दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित युनूस उर्फ बाबू पर 2019 से 2022 तक भीलवाड़ा के विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ 2019 में पहला मामला सुभाषनगर थाने में चोरी का दर्ज हुआ था। इसके बाद मारपीट, चोरी, जानलेवा हमलेा, लूट व पोक्सो एक्ट के केस दर्ज हुये। इनमें से नौ मामले सुभाषनगर थाने में, जबकि शेष मामले कोतवाली, प्रताप नगर, करेड़ा और मांडल थाने में दर्ज हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत