सरकारी सहायता दिलाने के बहाने छात्र का बैंक खाता खुलवा कर 65 लाख रुपये का किया ट्रांजेक्शन, दो लोगों पर केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रति माह दो हजार रुपये सरकारी सहायता राशि दिलाने का झांसा देकर एक छात्र का बैंक खाता खुलवा कर 65 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी करने का मामला सुभाषनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। 
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, पुरानी कचहरी के पीछे जूनावास निवासी कुलदीप जाट 22 ने जहाजपुर के हर्षित सैन पुत्र मनोज सेन सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया। कुलदीप जाट ने रिपोर्ट में बताया कि वह, बीए तृतीय वर्ष का विद्यार्थी है। माह मार्च 2023 में हर्षित सैन उसके पास आया। हर्षित ने कुलदीप से कहा कि वह, ग्राहको के बैंक खाता खुलवाने व उनको सरकारी सहायता राशि दिलाने का काम करता है। हर्षित ने कुलदीप को भी दो हजार रुपये प्रतिमाह सरकारी सहायता दिलाने का झांसा देकर उससे  आधार कार्ड, पैनकार्ड, एक पासपोर्ट साईज के फोटो ले लिये । इसके बाद उसने कुलदीप के नाम से बैक ऑफ बडौदा शाखा सुभाषनगर में ई-मित्र के ज़रिये खाता संख्या 46510100011478 खुलवाया । जिसमे किसी अन्य के मोबाइल नंबर अंकित कर खाते से लिंक करा कर कुलदीप के नाम से बैक कर्मियों से मिली भगत कर पासबुक जारी करवा ली । आरोपित ने कुलदीप को बिना जानकारी दिये विभिन्न तारिखो में  मोबाइल नंबर वाले ने मिल कर करीब 65 लाख रूपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। कुलदीप के घर के पते पर डाक से चैकबुक व ए टी एम मई 2023 में आये तब कुलदीप ने बैंक जाकर पता किया तो उसे यह जानकारी  हुई । इस पर कुलदीप ने खाता बंद करवा दिया। कुलदीप का आरोप है कि हर्षित सेन व अज्ञात व्यक्ति ने अन्य से मिली भगत कर षडयंत्र रचकर फर्जीवाड़ा कर उसके नाम से  बैंक खाता खुलवा कर कर ऑन लाईन ट्रांसजेक्शन कर धोखाधडी की। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर  अपराध धारा 406 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार