आनंदपाल की पुण्यतिथि पर 500 रक्तदाता भीलवाड़ा से लाडनूं जाकर करेंगे रक्तदान
भीलवाड़ा (हलचल)। आनंदपाल सिंह चौहान सांवराद की छठी पुण्यतिथि 24 जून को है। इस मौके पर लाडनूं में होने वाले रक्तदान शिविर में भीलवाड़ा से 500 रक्तदाता वहां जाकर रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर ओमदास महाराज के सानिध्य में व आनंदपाल की पुत्री योगिता कंवर एवं मंजीतपाल सिंह सांवराद के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी आनंदपाल अपघात सेवा समिति भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत ने दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें