ग्रीन भीलवाड़ा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध करवाएं प्रशासन: जाजू
भीलवाड़ा (हलचल)। पीपुल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने पिछले वर्षों की भांति वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास आशीष मोदी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एवं नगर परिषद आयुक्त से ग्रीन भीलवाड़ा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। जाजू ने पत्र लिखकर नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद की ओर से पौधो की सुरक्षा के लिए 5-5 हजार ट्री गार्ड तैयार करवाकर आमजन को अपने आवास के बाहर लगाने हेतु उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यालयों, सडक़ मार्गों, धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें