प्रदेश में‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’के बेहतर क्रियान्वयन हेतु करने होंगे सामूहिक प्रयास
भीलवाडा। ‘‘युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु कारगर कदम उठाने’’ की संकल्पना को साकार करने हेतु ‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’ का आयोजन राज्यभर में किया जा रहा है। शुक्रवार को मिशन निदेशक (एनएचएम) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सेन्टर से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चलाये जा रहे ‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’ के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों को सामूहिक प्रयासों के साथ अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर कार्य करने के लिए निर्देश दिये। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें