प्रदेश में‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’के बेहतर क्रियान्वयन हेतु करने होंगे सामूहिक प्रयास

 

भीलवाडा। ‘‘युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु कारगर कदम उठाने’’ की संकल्पना को साकार करने हेतु ‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’ का आयोजन राज्यभर में किया जा रहा है। शुक्रवार को मिशन निदेशक (एनएचएम) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सेन्टर से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चलाये जा रहे ‘‘टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन’’ के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों को सामूहिक प्रयासों के साथ अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर कार्य करने के लिए निर्देश दिये।
             वीसी के माध्यम से मिशन निदेशक डॉ0 सोनी ने आने वाली पीढ़ी के लिए इस कम्पैन को बहुउपयोगी बताकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों, शारीरिक परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैम्पेन के सफल आयोजन के लिए हम सभी के प्रयास अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे व भविष्य में देश में हमारी स्थिति अच्छी होगी। इसके लिए उन्होंने धूम्रपान व नशा करने वाले व्यक्तियों में नशे की लत छुडाने के लिए रोकना और टोकना दोनो को जरूरी बताया। साथ हीं केम्पैन के संबंध में अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर जागरूकता फैलाने, जिले के सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू निषेध के साइनेज बोर्ड लगाने, तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए ग्राम सभाओं में प्रस्ताव तैयार करने, कोटपा एक्ट की प्रभावी अनुपालना के लिए सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों पर चालान कार्यवाही करने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। एमडी एनएचएम डॉ0 सोनी ने कैम्पेन के दौरान आयोजित सोशल मीडिया प्रतियोगिता में प्रदेश के अधिकाधिक युवाओं व प्रदेशवासियों से जुडने का आह्वान किया तथा देश को धुम्रपान मुक्त बनाने के लिए इस महत्वपूर्ण अभियान की जानकारी को अधिकाधिक प्रसारित करने की अपील की।
            जिला स्तर से वीसी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान, डिप्टी सीएमएचओ डॉ0 घनश्याम चावला, अति0 औषधि नियंत्रक मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम योगेश वैष्णव, डीपीओ तम्बाकू प्रकोष्ठ मिनाक्षी कलवार, डीपीएम, अरबन निशा आमेटा, जिला आईईसी समन्वयक अशोक प्रजापत तथा जिला आशा समन्वयक अशोक शर्मा सहित ब्लॉक स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, बीएचएस, व एसएचएस आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना