बेटे, बहू व पौते ने बुजुर्ग दंपती को पीटा, खाने को नहीं देते, छीनना चाहते हैं जायदाद, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। ढिकोला गांव के 82 साल के बुजुर्ग व उसकी पत्नी के साथ उन्हीं के बेटे ने मारपीट कर दी। बुजुर्ग का आरोप है कि वह, उन्हें खाने-पीने को भी नहीं देता है और उन्हें मारकर जमीन जायदाद छिनना चाहता है। इन आरोपों को लेकर बुजुर्ग ने शाहपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि ढिकोला निवासी 82 वर्षीय बंशीलाल पुत्र रुपा  नायक ने बेटे रामनिवास नायक, इसके बेटे सुरेश नायक, कंचन पत्नी रामनिवास नायक के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी बुजुर्ग का कहना हे कि उसके दो पुत्र  रामनिवास और राधेश्याम हैं।  ढिकोला मे ही उसकी आराजी स्थित है । वह, सालों से पत्नी सहित कच्चे मकान में रह रहा है। आवास योजना के तहत उसके मकान भी पास हुआ है, जिस पर उसने मकान बनाया, जिसे भी रामनिवास ने छीन लिया। रामनिवास व अन्य परिवादी के पास जो कुछ भी होता है, उसे छीन ले जाते हैं। गाली-गलौच करते हैं। वह, उन्हें खाने-पीने को भी नहीं देता है।  21 जून 2023 को रात करीब 11 बजे आरोपित रामनिवास, सुरेश व कंचन ने परिवादी के कच्चे मकान में प्रवेश कर  उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और  हाथ पर लकड़ी से मारी। पत्नी बचाव करने आई तो उसके साथ भी गंभीर मारपीट की। चीख-पुकार सुनकर लादू नायक ने बचाव किया। परिवादी का आरोप है कि ये आरोपित, परिवादी व उसकी पत्नी को मारकर जमीन जायदाद छीनना चाहते हैं। बुुजुर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 341,323,34 भादस के तहत केस दर्ज किया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना