कांग्रेस सहप्रभारी भीलवाड़ा आए, की संगठनात्मक चर्चा
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन शुक्रवार को भीलवाड़ा आए। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कई जनहित व कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में शुरू की गई है। आने वाले विधानसभा चुनावों में संगठन को मजबूत करें और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। इस दौरान सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, महासचिव महेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें