मध्‍य प्रदेश के सागर में स्‍कूल बस पलटने से 10वीं के छात्र की मौत, 50 बच्‍चे थे सवार

 

मध्‍य प्रदेश के सागर में मंगलवार सुबह राहतगढ़ थाना क्षेत्र के राहतगढ़-चंद्रापुर गांव के बीच एक स्‍कूल बस के पलट जाने से 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई जबकि कई बच्‍चों के घायल होने की भी सूचना है।

50 से अधिक बच्‍चे थे सवार 

घायल बच्‍चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ भेज दिया गया है। बस हादसे की खबर सुनते ही अस्‍पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सागर से कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी तरुण नायक राहतगढ़ पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार बस के अनियंत्रित होने के कारण ये हादसा हुआ। बस में 50 से अधिक बच्‍चे सवार थे।

आठ से दस गांव के बच्‍चों को स्‍कूल पहुंचाती थी बस

मिली जानकारी के अनुसार ये बस राहतगढ़ इलाके के बटयावदा, झिला गढ़ाघाट, रमपुरा, चंद्रपुर व पचमा समेत आठ से दस गांवों के बच्‍चों को लाती है। इन इलाकों से आ रहे ये बच्‍चे स्कालर इंटरनेशनल, सेंट थामस, लक्ष्य समेत अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं।

आज सुबह भी ये बस ग्रामीण इलाके से लगभग 50 से 60 बच्‍चों को ला रही थी। राहतगढ़ व चंद्रापुर के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10वीं कक्षा के छात्र शैलेंद्र कुर्मी की मौत हो गई जबकि कई बच्‍चों के घायल होने की भी सूचना है।

घायलों को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक घबरा गए और अस्‍पताल पहुंच गए।

परिवहन विभाग पर उठने लगने सवाल

बता दें कि इन दिनों परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से सागर में स्‍कूल बसों की जांच चल रही है। शहर में तो इसे लेकर रोज कार्रवाई की जा रही है लेकिन ग्रामीण इलाकों में इसे लेकर कोई तेजी नजर नहीं आ रही है। इस हादसे के बाद परिवहन की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज