खंडवा में पेड़ से लटके मिले तीन बहनों के शव, पुलिस पता लगा रही आत्महत्या है या मामला कुछ और

 


मध्यप्रदेश के खंडवा में तीन सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथमदृष्टया पुलिस और फॉरेंसिक टीम का मानना है कि तीनों ने आत्महत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और उनकी मौत की असली वजह का पता लगाया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार मामला खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटघट का है। खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि सोनू (23), उसकी छोटी बहनें सावित्री (21) और ललिता (19) के शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटके मिले। सोनू कॉलेज में पढ़ती थी। सावित्री की शादी हो गई थी और ललिता सबसे छोटी थी। सिंह ने बताया कि उनके पिता का देहांत करीब चार साल पहले हो चुका है। वे भामगढ़ गांव के कोटा फाल्या में अपनी मां के साथ ही रहती थीं। परिवार में मां के अलावा कुल 8 लोग थे। इनमें 5 बहनें और तीन भाई हैं।जानकारी के अनुसार, सभी लोगों ने रात को खाना खाया और सो गए। इसी बीच तीनों बहन रात को घर से निकलीं और दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना मिलने पर जावर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को पेड़ से उतारा। सिंह ने कहा कि शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत