रेल यात्री कृपया ध्यान दें! भीलवाड़ा-रतलाम रेल मार्ग पर अनुरक्षण कार्य के चलते प्रभावित रहेगा रेल यातायात
भीलवाड़ा हलचल। पश्चिम रेलवे के चंदेरिया-रतलाम रेलखंड पर चंदेरिया व बासी बेरी सब स्टेशनों पर अनुरक्षण कार्य तथा चंदेरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार अनुरक्षण कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 19327, रतलाम- उदयपुर रेलसेवा 5 अप्रैल 23 को रद्द रहेगी, जबकि 6 अप्रैल 23 को गाड़ी संख्या 19328, उदयपुर- रतलाम रेलसेवा , गाड़ी संख्या 05835, मंदसौर- उदयपुर रेलसेवा और गाड़ी संख्या 05836, उदयपुर- मंदसौर रेलसेवा प्रांरभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। ये गाडिय़ां रहेंगी आंशिक रद्द गाड़ी संख्या 19345, रतलाम-भीलवाड़ा रेलसेवा 5 अप्रैल को चित्तौडग़ढ़ तक संचालित होगी अर्थात रेलसेवा चित्तौडग़ढ़- भीलवाड़ा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19346, भीलवाड़ा-रतलाम रेलसेवा 6 23 को चित्तौडग़ढ़ से संचालित होगी अर्थात रेलसेवा भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें