घर में मिले एक परिवार के चार सदस्यों के शव

 


इंदौर.  इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में भागीरथपुरा चौकी के पास रहने वाले एक परिवार के चारों सदस्यों के शव उनके ही घर से मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी व दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिलने की खबर भी सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक बाणगंगा थाना इलाके के भागीरथपुरा चौकी के पास रहने वाले अमित यादव उनकी पत्नी टीना यादव, डेढ़ साल का बेटा दिव्यांश और तीन साल की बेटी याना के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिस मकान में मृतक परिवार रहता था उसके मालिक ने बताया कि अमित मूलत सागर का रहने वाला था वो लॉकडाउन के पहले से उनके मकान में किराए से रह रहा था। पास ही उसकी ससुराल भी है जहां ज्यादातर वक्त परिवार बिताता था। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने अमित को फोन किया था लेकिन जब फोन नहीं उठा तो उन्होंने पत्नी टीना के परिवार को सूचना दी। जिसके बाद पत्नी टीना के परिजन घर पर पहुंचे लेकिन काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने मकान मालिक से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा खोलने पर अमित उसकी पत्नी टीना व दोनों बच्चों के शव बरामद हुए।

मिला सुसाइड नोट
  डीसीपी जोन-3 धर्मेन्द्र  ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लोन की बात लिखी हुई है। उन्होंने बताया कि अमित की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और लोन होने के कारण उसके परेशान होने की बात सामने आई है। अमित एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज