महामारी में सक्रिय हैं भांति-भांति के साइबर ठग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के ये हैं तरीके


कोविड-19 महामारी जैसी संकट की घड़ी के दौरान देश में भांति-भांति के साइबर क्रिमिनल, कंप्यूटर हैकर्स, वेबसाइट हैकर्स आदि सक्रिय हैं. वे अपने शिकार को फंसाने के लिए तमाम तोड़-तिकड़म अपनाने से बाज नहीं आते. एकदम आपका करीबी टाइप के बने आपको अपने जाल फंसाने का भरपूर प्रयास करते हैं. अनेक प्रकार के लालच देते हैं. अगर आप उसमें फंस गए, तो फिर उनकी चांदी हो जाएगी और आप कंगाल. ऐसे में, इन साइबर क्रिमिनलों से बचाव के लिए सरकार ने कुछ उपाय जारी किए हैं. आइए, जानते हैं कि इन साइबर बदमाशों से बचने के क्या हैं उपाय...?


साइबर बदमाशों से बचने के लिए इन कदमों को एकदम मत उठाइए




  • किसी के साथ उम्र, पता, फोन नंबर आदि जैसी अपनी निजी जानकारी को साझा नहीं करें. इनका ऑनलाइन ठगी में भरपूर इस्‍तेमाल किया जा सकता है.




  • अनजान लोगों का फोन अटेंड मत करें, जब तक कि आप उससे अच्छी तरह वाकिफ न हो जाएं.




  • बैंक कर्मचारी के नाम पर ओटीपी, बैंक खाता, एटीएम पिन मांगने वालों से जरा दूर ही रहें. ज्यादा परेशान करने पर फटकारने से भी न हिचकें. जरूरत पड़े, तो तुरंत 100 नंबर फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दें.




  • लॉग-इन करने के बाद खाते को ऐसे ही मत छोड़ें. काम खत्म होने पर उसे झट से लॉग-आउट करें.




  • पब्लिक कंप्‍यूटरों पर पेन ड्राइव या हार्ड ड्राइव जैसे अपने निजी उपकरणों का तो भूलकर भी इस्‍तेमाल मत करें.




  • सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दिए गए लिंक और अटैचमेंट फाइल को एकदम मत खोलिए.




  • जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक किसी के साथ अपना पासवर्ड साझा नहीं करें.




  • विश्‍वसनीय स्रोतों से पुष्टि किए बगैर किसी भी चीज को फॉर्वर्ड मत करें.




  • किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक प्रोफाइल क्रिएट मत करें.




  • अपने दोस्‍तों की जानकारी नेटवर्किंग साइटों पर पोस्‍ट मत करें.




बचाव के लिए इनका जमकर करें इस्तेमाल




  • मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर उसे बदलते रहें.




  • सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ध्‍यान से प्राइवेसी सेटिंग्‍स के बारे में पढ़ें.




  • जानकारियों को पोस्‍ट करने में सावधान रहें, क्‍योंकि डिजिटल निशानियों को मिटाना कठिन होता है.




  • अपने कंप्‍यूटर सिस्‍टम को निजी इस्‍तेमाल के लिए रखें.




  • अगर आपका अकाउंट हैक या चोरी हो जाए, तो इसकी रिपोर्ट तुरंत सपोर्ट टीम को दें.




  • केवल लाइसेंस्‍ड सॉफ्टवेयर का ही इस्‍तेमाल करें.




  • और ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपडेट के लिए अपने कंज्‍यूटर को तैयार रखें.





टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना