नगर परिषद के रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने महिला से किया दुष्कर्म,अश्लील फोटो व क्लिपिंग बनाई, केस दर्ज


भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में मदद के बहाने खाद्य सामग्री किट दिलाने के बाद शादी का झांसा देकर नगर परिषद के रेवेन्यू इंस्पेक्टर शोहेल शेख ने तलाकशुदा एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं महिला के अश्लील फोटो खींचे और क्लिपिंग भी बना ली। इसके बाद शेख ने महिला को ब्लैकमेल कर उसका यौनशोषण किया। पीडि़ता ने भीमगंज थाने में आरोपित इंस्पेक्टर पर केस दर्ज करवाया है। 
भीमगंज थाना सूत्रों के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला ने नगर परिषद के इंस्पेक्टर शोहेल शेख के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि महिला तलाकशुदा है । पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल में कोरोना माहमारी के चलते भारत में लॉकडाउन लगा था। उस वक्त नगर परिषद में रेवेंन्यू इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत शोहेल शेख सरकारी मदद के बहाने पीडि़ता के घर आया। खाद्य सामग्री के किट दिलाये। इसके बाद एक दिन शेख अप्रैल माह में ही दुबारा मदद के बहाने महिला के घर आया और कहा कि वह सरकारी नौकरी में है। उसने महिला से शादी करने की बात कही। महिला को शादी का झांसा देकर घर में अकेली पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और मोबाइल से अश्लील फोटो खींचें। अश्लील क्लिपिंग बना ली। इसके बाद दबाव में लेकर शोहेल शेख अप्रैल माह से ही पीडि़ता को ब्लैकमेल करते हुये उसका यौन शोषण करता चला आ रहा है। वह पीडि़ता को एक मकान में ले गया और उसके साथ खोटाकाम किया। इतना ही नहीं, निकाह करने की लिखापढ़ी के नाम पर धोखे से खाली स्टांप व खाली कागजों पर भी दस्तखत करवा लिये। 
इसके बाद पीडि़ता ने शेख से शादी कर पत्नी के रूप में साथ रखने के लिए कहा तो शोहेल शेख ने साफतौर पर इनकार कर दिया और अश्लील फोटो और क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देकर आये दिन खोटा काम करता। रात-बेरात घर आता और संबंध नहीं बनाने पर इज्जत खराब करने की धमकी देता। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित ने उसे कानूनी कार्रवाई करने पर जान से खत्म करवाने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा