जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह गाईडलाईन के अनुसार गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा

 

भीलवाड़ा / जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस-2020 समारोह पूर्ण गरिमामय के साथ मनाया जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुरुप जिला स्तरीय एवं उपखण्ड, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मनाये जाने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में इनकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये हैं।
          जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह में सोशल डिस्टेन्सिग, सेनेटाइजेशन, मास्क वियरिंग, थर्मल स्केनिंग आदि की पालना प्राथमिकता से कराये जाने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
           उन्होंने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग की पूर्ण पालना की जायेगी। बच्चों एवं बुजुर्गो को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने एवं शामिल नहीं करने के निर्देश दिये हैं।  इसी प्रकार कार्यक्रम में शामिल होने वाले महानुभावों के लिये मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिये थर्मल स्केनिंग तथा हेण्ड सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।  कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, पुलिस कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना वायरस पर रखी जायेगी।
             जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तर के इस स्वाधीनता दिवस समारोह में अर्धसैनिक बल, पुलिस की टुकडियां भाग लेगी।  यथासंभव सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक नृत्य, देशभक्ति के गीत गाये जायेंगे। लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर छात्रा-छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जायेगा। जिले के मुख्य समारोह में महामहिम राज्यपाल का संदेश पढा जायेगा।  कार्यक्रमों में स्थानीय सांसद, विधायक एवं जिले में निवास कर रहे शहीदों के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय, उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किया जायेगा तथा उनके उचित सम्मान के साथ बैठाने की व्यवस्था की जायेगी।
            इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, समस्त उपखण्ड मजिस्टेªट, आयुक्त नगर परिषद, समादेष्टा गृहरक्षा दल होमगार्ड, जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट, विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना