देश में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, अनलॉक 3.0 में दी गयी छूट

 

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ नये केस सामने आ रहे हैं. भारत में एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नये मामले सामने आये जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई. वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अनलॉक 3.0 को लेकर बुधवार को गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. जिसमें कई छूट दिये गये हैं और कई चीजों को 31 अगस्त तक बंद रखा गया है. कोरोना के जहां अधिक मामले हैं वहां 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा देश में कई राज्यों ने अपने स्तर पर संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. यहां आपको लॉकडाउन और अनलॉक 3.0 से जुड़ी अपडेट आपको देंगे. लाइव अपडेट के लिए लगातार बने रहें.


दिल्ली में होटलों और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को खोलने की इजाजत


अनलॉक-3 के तहत दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होटल और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज को खोलने की इजाजत दे दी है. पटरी वालों को भी अब काम करने की इजाजत दी.


देश में 5 अगस्त से खुल रहे जिम, तैयारियां शुरू


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जारी अनलॉक 3 में जिम और योग संस्थान को खोलने की अनुमति के बाद तैयारियों तेज हो गयी हैं. 5 अगस्त से जिम खुल रहे हैं, इसको देखते हुए बेंगलुरु में जिम में तैयारियां चल रही हैं.


तमिलनाडु सरकार ने रियायतों के साथ 31 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन


तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की है. लॉकडाउन में और रियायतें दी जाएंगी जिनमें निजी प्रतिष्ठानों के कार्यालयों में अधिक संख्या में कर्मचारियों को आने की अनुमति और होटल तथा रेस्तरां में बैठकर खाने की इजाजत देना शामिल है. 2,9,16,23 और 30 अगस्त को कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे. धार्मिक आयोजनों, सार्वजनिक परिवहन, शॉपिंग मॉल, थियेटर, बार और सभी प्रकार की राजनीतिक और खेल संबंधी गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे.


महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया


महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी. बिना सिनेमाघर वाले मॉल और बाजार परिसर, रेस्तरां को पांच अगस्त से सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, अधिसूचना के मुताबिक लोगों की गैर जरूरी आवाजाही, जैसे कि खरीदारी करने और बाहर व्यायाम करने जैसी गतविधि आसपास के इलाके तक सीमित होगी. साथ ही, लोगों के लिए एहतियाती कदम जैसे मास्क पहनना,सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. बिना पाबंदी आवाजाही केवल कार्यस्थल पर जाने और चिकित्सा जरूरतों के लिए सीमित होगी.


कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच तिरुवनंतपुरम में लॉकडाउन जारी, लेकिन प्रतिबंधों में दी गई ढील


कोविड​​-19 के बढ़ते मामलों के बीच तिरुवनंतपुरम के जिला प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन प्रतिबंधों में ढील भी दी गयी है. आदेश के अनुसार, सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की अनिवार्यता के साथ खुली रह सकती हैं. आदेश में कहा गया है कि टैक्सियों और ऑटोरिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन को गैर-निरूद्ध क्षेत्रों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है. सरकारी कार्यालयों और निजी उद्यमों को क्रमशः एक तिहाई और 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी गई है.


विवाह समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं


विवाह समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए. दिशानिर्देशों के मुताबिक, अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग भाग नहीं लेंगे.


अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की आवाजाही चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी


गृह मंत्रालय ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति होगी. अन्य अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की आवाजाही चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी.


31 अगस्त तक नहीं खुलेंगे स्कूल, मेट्रो, सिनेमाघर


सरकार ने देशभर में अनलॉक 3 के लिए बुधवार को दिशानिर्देश जारी कर दिये जिनमें निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर और अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गयी है, लेकिन स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. राजनीतिक और धार्मिक समागमों पर भी रोक जारी रहेगी.


कोरोना के जहां अधिक मामले हैं वहां 31 अगस्त तक लॉकडाउन


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अनलॉक 3.0 को लेकर बुधवार को गाइडलाइन जारी कर दिया है. जिसमें कई छूट दिये गये हैं और कई चीजों को 31 अगस्त तक बंद रखा गया है. कोरोना के जहां अधिक मामले हैं वहां 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा देश में कई राज्यों ने अपने स्तर पर संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. यहां आपको लॉकडाउन और अनलॉक 3.0 से जुड़ी अपडेट आपको देंगे. लाइव अपडेट के लिए लगातार बने रहें.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना