कोरोना के दो-तिहाई मरीज हो चुके रिकवर, बहुत कम को वेंटिलेटर की जरूरत

 

नई दिल्ली
कोविड-19 के रेकॉर्ड केसेज के बीच एक अच्‍छी खबर है। अबतक दो-तिहाई कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स (GoM) की मीटिंग में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हषवर्धन ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 'पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से रिकवर हो चुके मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। आज की तारीख में 10,57,805 लोग कोरोना मुक्‍त हो चुके हैं। देश में कुल 16,38,870 मामले हैं।' हषवर्धन के मुताबिक, भारत का रिकवरी रेट बेहतर होकर 64.54 प्रतिशत हो गया है। फैटलिटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है।


1. रिकवरी रेट सुधरा
भारत का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। जुलाई के आखिरी हफ्ते में रेकॉर्ड संख्‍या में रिकवरी दर्ज की जा रही हैं। फिलहाल भारत में 5,45,318 ऐक्टिव केस हैं जो रिकवर्ड केसेज का लगभग आधा हैं।

2. 10 लाख लोग हो चुके ठीक
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने वाले लोगों की संख्‍या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्‍यादा लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।

3. क्रिटिकल केसेज की संख्‍या कम
देश में 0.27 प्रतिशत मरीज ऐसे हें जो वेंटिलेटर पर थे, 1.58 प्रतिशत आईसीयू में एडमिट हैं। 2.28 फीसदी मरीजों को किसी तरह के ऑक्सिजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है।

4. डबलिंग रेट भी बढ़ा
हषवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना के मामले 21 दिन में डबल हो रहे हैं। जून के महीने में डबलिंग रेट 10-12 दिन के बीच था।

5. अब रोज हो रहे लाखों टेस्‍ट
केंद्रीय स्वास्‍थ्‍य मंत्री ने टेस्टिंग इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार की बात करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में 6.42 लाख से ज्‍यादा सैंपल्‍स टेस्‍ट किए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दावा किया कि पिछले एक महीने में देशभर में करीब एक करोड़ टेस्‍ट हुए हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की अध्‍यक्षता में हुई बैठक निर्माण भवन में हुई। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। 

पिछले 24 घंटों में आए रेकॉर्ड नए केस
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आए हैं। महज दो दिन पहले देश में कोरोना के 15 लाख मामले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है। यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा