शाहपुरा में महिला ड्राईविंग लाईसेंस शिविर का आयोजन, 100 लाईसेंस जारी


शाहपुरा में महिला ड्राईविंग लाईसेंस शिविर का आयोजन, 100 लाईसेंस जारी 
शाहपुरा -
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत विशेष शिविर का आयोजन कर महिलाओं व युवतियों के लर्निंग ड्राईविंग लाइसेंस बनाये गये। इस दौरान महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन भी हुआ। पहले दिन ही 100 महिलाओं व युवतियों के लर्निंग लाईसेंस बनाने का कार्य हुआ। 
जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि आज शाहपुरा में मीडिया व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से आयोजित इस विशेष शिविर में अब तक 75 आवेदकों के ड्राईविंग लाइसेंस बनाये जा चुके है। अब ऐसा नियमित रूप् से किया जायेगा। इसके लिए परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर का प्रभारी बनाया गया है।
इससे पूर्व कार्यशाला में आवेदकों को ंसबोधित करते हुए जिला परिवहन अधिकारी बैरवा ने सभी से सड़क सुरक्षा के मामले को प्राथमिकता देने का आव्हान किया। उन्होंने हेलमेट व लाईसेंस को अनिवार्य बताते हुए कहा कि देश भर में ज्यादातर मौते सड़क हादसों से हो रही है। हम सब को मिलकर ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकना होगा।
इस मौके पर पुलिस थाना प्रभारी हरिराम ने भी आवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जागरूकता के लिए है। प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन प्रति पल जागरूक होकर सड़क हादसों को रोकने के लिए काम करना होगा। इस मौके पर परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर ने लर्निंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना