विजयसिंह पथिक नगर माहेश्वरी युवा संगठन के रक्तदान शिविर में 102 यूनिट हुआ रक्तदान

 

भीलवाड़ा हलचल।  विजयसिंह पथिक नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा पांचवी बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को महेश हॉस्पिटल के पास स्थित क्षेत्रिय समाज संस्थान में किया गया। अध्यक्ष कृष्णगोपाल मालू ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पुर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दामोदर अग्रवाल, सुभाष मंडल अध्यक्ष रमेश राठी एवं पार्षद मधु शर्मा ने सामूहिक रूप से किया। रक्तदान शिविर 9 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमे युवाओं व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मंत्री पुरूषोत्तम बसेर ने बताया कि शिविर में 8 जोड़ो को रक्तदान करने पर जिला मिडिया प्रभारी शिव मून्दड़ा की और से प्रत्येक जोडे़ को शील्ड प्रदान कि गई एवं कुल 102 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। तथा रक्तदान करने वाले सभी को रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप पलोड़, नगर युवा अध्यक्ष हरीश पोरवाल, रक्त दान प्रभारी महेश जाजु, तरुण सोमानी ने रक्तदाताओ की हौसला अफजाई की। महात्मा गांधी हॉस्पिटल की जनसम्पर्क अघिकारी अनुराधा राठी मोजुद थे। मिडिया प्रभारी मुकेश पोरवाल ने बताया कि शिविर में क्षेत्रिय सभा अध्यक्ष बनवारी सोमाणी, मंत्री ओम प्रकाश काबरा, महिला मंडल अध्यक्ष मंत्री एवं युवा सरक्षक प्रकाश गंदोड़िया, अमित तोषनीवाल, जय प्रकाश गंदोड़िया, ओम प्रकाश नोलखा, प्रभारी चिराग मंडोवरा, शिव मुन्दडा सह प्रभारी सुभाष लढ़ा, अभिषेक न्याती सहित कई प्रदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।l

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना