खुलासा- व्यापारी की कार व 17 लाख रुपये ले उड़ा चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे, 12.16 लाख रुपये बरामद

 

 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा के एक व्यापारी की इनोवा और 17 लाख रुपये रखा सूटकैश लेकर फरार हुये चालक को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से कार व 12 लाख 16 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं। वहीं शेष राशि की बरामदगी के लिए पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है।  
जांच अधिकारी एएसआई गोपाललाल डिडवानिया ने हलचल को बताया कि कमला इन्क्लेव निवासी अरुणकुमार जिंदल के साथ यह वारदात हुई थी। 5 फरवरी को जिंदल ने थाने में रिपोर्ट दी। व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि उनके पास दांतड़ा बड़ा, पारोली हाल तिलकनगर निवासी देवभंवरसिंह पुत्र नारायण सिंह राठौड़ पिछले ढाई साल से चालक के रूप में कार्यरत था। वह, उनकी इनोवा चलाता था। रोजमर्रा की भांति कामकाज निबटा कर शाम को वह, अपने घर कमला इन्क्लेव लौटे। 
वे,  इनोवा से उतर कर चालक को यह कहते हुये कि गाड़ी पार्क कर सूटकेश मकान में ले आना, अपने मकान में चले गये। उधर, मौका पाकर चालक, गाड़ी पार्क करने के बजाय गाड़ी व 16-17 लाख रुपये की नकदी रखा सूटकैश लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने जिंदल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपित चालक को सोमवार को होटल लैंड मार्क क्षेत्र से दबोचा, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।  साथ ही आरोपित की सूचना पर जिंदल की इनोवा व 12 लाख 16 हजार रुपये बरामद कर लिये गये। डिडवानिया का कहना है कि आरोपित ने यह वाहन और राशि अपने खेत में छिपा रखी थी। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया है। अब शेष राशि की बरामदगी के लिए देवभंवर सिंह से पूछताछ की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना