चित्तौडगढ । प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि आज सावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों ने एआईसीसी सदस्य व पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत के आवास पर मिलकर सावा क्षेत्र की पूर्व में आप द्वारा शुरू करवायी गयी सड़क का कार्य बन्द होने पर एक ज्ञापन सौप कर पुनः सडक का कार्य शुरू करने का आग्रह किया। |