मुंबई में गटर से निकला 21 लाख का सोना, पुलिस भी रह गई हैरान!

 


मुंबई । मुंबई की जुहू पुलिस (Mumbai Police) ने 17 साल के नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो चोर ने सोना चुराने के बाद उसे मैनहोल के ढक्कन में छिपा कर रख दिया था और खुद दोस्तों के साथ बीयर पार्टी कर रहा था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से 21 लाख रुपये के जेवरात बरामद हुए।

यह घटना मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन की हद में हुई थी। नेहरू नगर इलाके में रहने वाली पूजा अपने परिवार के साथ महाबलेश्वर घूमने गई थीं लेकिन जब वे महाबलेश्वर से लौटीं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक चुकी थी। उन्होंने देखा कि घर में रखे हुए लगभग 21 लाख रुपये के सोने के गहने गायब थे। पूजा को यह समझते देर नहीं लगी कि घर में चोरी हो चुकी है।

पुलिस थाने में दर्ज की एफआईआर
पूजा ने अपने नजदीकी जूहू पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पूजा के परिवार का कोई सदस्य घर पर कोई नहीं था। लिहाजा चोरी का शक आसपास के लोगों पर गया।

पुलिस ने इलाके में रहने वाले आपराधिक छवि के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला की एक लड़के ने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए बीयर की बोतल के साथ अन्य सामान का ऑर्डर दिया था। बस यहीं से पुलिस को चोर का सुराग मिला।

नाबालिग चोर आया गिरफ्त में
पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि वह लड़का नौवीं फेल है और काम की तलाश में है। उसके पिता एक टेंपो चालक हैं। ऐसी खराब हालात में पार्टी के लिए पैसे कहां से आए? इसी बात की पूछताछ के लिए जब पुलिस ने उसे बुलाया तो उसने चोरी की बात को स्वीकार किया।


पुलिस ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कहा कि नाले में उतरने की वजह से उसे चोट लग गई थी। बाद में पुलिस ने बताया गए नाले की जांच पड़ताल की तो वहां चोरी किया हुआ सोना बरामद हुआ।

जांच में यह भी पता चला है कि यह नाबालिग चोर पहले मोबाइल चोरी करके इसी तरह मैनहोल में छिपाता था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत