घरेलू रसोई गैस फिर हुई महंगी, अब 25 रुपए अधिक देकर लेना होगा गैस सिलेंडर, नयी दरें लागू


भीलवाड़ा ।सरकारी तेल व गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है. जिसके बाद अब चार फरवरी से नयी दरें प्रभावी हो गई हैं. लोगों को नए दाम पर ही गैस सिलेंडर मिलेंगे. रसोई घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर अब 25 रुपये अधिक देकर लेने पड़ेंगे. इस महीने दूसरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव किया गया है.

बता दें कि चार फरवरी से अब रसोई गैसों की नयी कीमत लागू हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को देर रात एलपीजी गैस की कीमत में प्रति सिलिंडर 25 रुपये बढ़ा दी.इस महीने दूसरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव किया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से यह बढ़ोतरी की गई है. पटना में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलिंडर की कीमत 817.50 रुपये हो गई है जो पहले 792.50 रुपये थी.वहीं 19 किलो के सिलिंडर की कीमत भी इससे पहले 1 फरवरी को बढ़ाई गई थी, लेकिन अब 19 किलो के सिलिंडर की कीमत 6 रुपये घटा दी गई है.अब इसकी कीमत 1726 रूपये हो गई है. साथ ही पांच किलो वाले डोमेस्टिक रसोई सिलेंडर की कीमत अब 294 रुपये से बढ़ाकर 303 रुपये कर दी गई है. इनकी कीमतों में भी नौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना