सखी संगम फैडरेशन की 4321 महिलाओं को मिला कुशल नेतृत्व


 

उदयपुर । हिन्दुस्तान जिंक एवं मंजरी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सखी संगम फेडरेशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन सखी कार्यालय परिसर चित्तौडगढ़ में आयोजित किया गया। हिन्दुस्तान जिंक के आस पास के 47 गांवों की 150 सखी महिलाओं ने निर्विरोध सखी अंजु सालवी,  अनिशा बानू और सुगना कुमावत को अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में चुना। अध्यक्ष अंजु सालवी ने सखी संगम फेडरेशन की वार्षिक उपलब्धियों को कार्यक्रम में साझा किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक़ दीपक भार्गव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। उन्होंने महिलाओं के सशक्त संगठन सखी संगम फेडरेशन के रूप मंे जुडने के लिए बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कई कानून बने हुए है जिसको मद्देनज़र रखते हुए अलग से महिला थाने की व्यवस्था भी की गयी है। परिवार के सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा प्रति सचेत करने के लिए घर की महिला का मुख्य योगदान होता है। उन्होंने आव्हान किया कि महिलाएं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने पर परिवारजनों को रोके, टोंके और उन्हें सुरक्षित रहने के लिए प्रतिबद्ध करें। कार्यक्रम में कैनेरा बैंक के जिला क्षेत्रीय प्रबंधक ओमप्रकाश, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आजोलिया का खेडा के प्रेमकुमार एवं भूमि विकास बैंक के चेयरमैन कमलेश पुरोहित शामिल हुए। जिन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अल्पबचत की प्राथमिकता और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर अपने संपूर्ण आर्थिक उन्नयन पर विस्तार से चर्चा की। पुरूषों में प्रचलित मद्यपान जैसी कुरीति पर महिलाओं के नेतृत्व का सामुहिक आव्हान किया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्रीमती कल्याणी दीक्षित ने सभी महिलाओं को घर की रानी के रूप में संबोधित करते हुए फेडरेशन बनने की उनकी यात्रा के लिए बधाई दी। सभी अतिथियों ने सखी महिलाओं के उत्पादों मसालें, हेण्डमेड बैग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिं़क के सीएसआर कार्यक्रम में संचालित सखी परियोजना में जिले के गंगरार, चित्तौडगढ़ और भदेसर पंचायत समिति के चिन्हित 47 गांवो की 4321 ग्रामीण महिलाएं सखी कार्यक्रम से जुडी हुई है। समाजिक सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना, मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं में सखी महिलाएं लाभान्वित होकर अपने परिवार को संबल प्रदान कर रही है। अपनी छोटी छोटी बचत से स्वयं सहायता समूह का गठन कर 34 ग्राम संगठनों को एकिकृत कर सखी संगम फेडरेशन के रूप में अपना संगठन बना चुकी है जिससे अब तक उन्होंने महिलाओं को 2 करोड़ 32 लाख की ऋण राशि मुहैया करवायी है। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा सिलाई उत्पादन, मसाला उत्पादन, मोमबत्ती उत्पादन कंेद्र जैसे स्वरोजगार उन्मुख योजनाओं से सखी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को निरंतर गति मिल रही है। गौरतलब है कि कोविड 19 के चुनौतिपूर्ण दौर में सखी महिलाओं ने 92 हजार मास्क बनाकर संपूर्ण जिलें में कोविड के प्रति जागरूक किया। 22 दिनों तक दैनिक मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों को गर्म और ताजा भोजन बना उपलब्ध करा सहायता की। जरूरतमंद परिवारों के लिए घर घर जा कर कई क्विंटल अनाज एकत्रित किया। आम सभा में हिन्दुस्तान जिं़क की सीएसआर टीम के विशाल अग्रवाल, अरूणा चीता, स्वेतलाना साहु, मयंक दर्जी, मंजरी फाउण्डेशन से शिवओम, प्रभु सालवी, अमरीश त्यागी, हरेन्द्र शर्मा, नागेन्द्र गिरी गोस्वामी ने अपनी सक्रीय भागीदारी निभायी।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत