राशिफल 4 फरवरी: कन्या राशि वाले पैसों के लेन-देन से बचें, धनु राशि के जातकों को मिलेगा रुका धन वापस, जानें अन्य राशियों का हाल

 

मेष-मन प्रसन्‍न रहेगा। रंगीन बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ बड़ा अच्‍छा तालमेल रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

 


मिथुन-भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार भी सही चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। योजनाओं को कार्यरूप दें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से नया समय अच्‍छा समय कहा जाएगा। सफेद वस्‍तु काली मंदिर में दान करें।

कन्‍या-धनागमन होता रहेगा। अभी निवेश से बचें। किसी को रुपए-पैसे न दें। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। व्‍यवसायिक गतिविधि में भाग लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार भी अच्‍छा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

वृश्चिक-खर्च को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं। खर्च को जोड़ने से भी परेशान हो सकते हैं। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा गड़बड़ हो सकता है। प्रेम भी साथ नहीं देगा। व्‍यवसायिक तौर पर आप ठीक चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार उत्‍तम है। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर-योजनाओं को बल मिलेगा। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी होगी। नई व्‍यवसायिक स्थिति भी सामने खड़ी होगी जो बेहतर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भाग्‍य साथ देगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-थोड़ा बचकर पार करें। कोई जोखिम न लें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलता रहेगा। मां काली के मंदिर में सफेद वस्‍तु दान करें। अच्‍छा होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा