बड़लियास क्षेत्र में 900 लीटर वॉश को नष्ट किया, 4 जने गिरफ्तार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) जिले के सारणा का खेड़ा गांव में गत दिनों हुए हथकढ़ शराब हत्याकांड के बाद चेते प्रशासन ने जिलेभर में अवैध हथकढ़ शराब बनाने व बेचने वाले के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं | इस दौरान बड़लियास थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में विभिन्न सम्भावित जगहों पर दबिश देकर लगभग 900 लीटर वास नष्ट की गई तथा 4 जनों को गिरफ्तार किया | थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया की सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर वहा से 900 लीटर वॉश को नष्ट किया गया | साथ ही 4 मुक़दमे 16/54 Excise Act में दर्ज कर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया |l |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें