बजट भाषण के दौरान बाजार में बहार, 965.68 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 13840 के पार


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ रही हैं। इस दौरान शेयर बाजार में लगातार उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। वित्त मंत्री के भाषण शुरू होते ही सेंसेक्स 596 अंत तक पहुंच गया। उनके भाषण के दौरान बाजार लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है। बजट के दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 46692 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछलकर 13,700 के स्तर से ऊँचे स्तर पर खुला। सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स 279.88 अंक की बढ़त के साथ 46,565.65 और निफ्टी 67.60 अंक मजबूत होकर 13,702.20 पर कारोबार कर रहे थे।  बजट को देखते हुए बाजार में लगातार हलचल जारी है।

बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स 965.68 अंक चढ़कर 47,251.45 के स्तर पर पहुंच गया

  • 11:49 बजे सेंसेक्स 876 अंक उछलकर, 47,161.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था
  • बजट भाषण के दौरान एक बार सेंसेक्स 847.94 अंक उछलकर 47,133.71 के स्तर पर कारोबार करते पाया गया
  • सुबह 11:25 बजे सेंसेक्स 747 अंक उछलकर, 47,033.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था
  • सुबह 11:16 बजे बजट पेश करने के वक्त सेंसेक्स 522.23 अंक 1.13 फीसद उछलकर 46,808.00 पर कारोबार कर रहा था
  • इस दौरान निफ्टी 140.80 अंक 1.03 फीसद बढ़कर 13,775.40 पर कारोबार कर रहा था
  • सुबह 11:02 बजे वित्त मंत्री के बजट भाषण शुरू होते ही 596 अंत तक गया सेंसेक्स
  • सुबह 10:48 बजे सेंसेक्स 539.65 (1.17%) की बढ़त के साथ 46,825.42 पर कारोबार कर रहा था
  • शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 72.89 के स्तर पर खुला
  • सुबह 10:16 बजे सेंसेक्स 469.60 अंकों की बढ़त के साथ 46,755.37 पर कारोबार कर रहा था

11:28 बजे सेंसेक्स के शेयर

आज के प्रमुख शेयरों में इडसइंड बैंक, ओएनजीसी, इंफोसिस, ग्रासिम और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और एनटीपीसी की शुरुआत गिरावट पर हुई।

 

 

 

 

वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स के शेयरों की चाल

 

वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान निफ्टी के शेयरों की चाल

 

 

प्री ओपन

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 177.39 अंक ऊपर 46,463.16 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 89.70 अंक ऊपर 13,724.30 के स्तर पर था।

 

 

सुबह 09:37 बजे सेंसेक्स के शेयर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की चाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

पिछले कारोबारी दिन व्यापक बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। सेंसेक्स 588 अंक से अधिक टूट गया, जबकि निफ्टी में करीब 183 अंक की गिरावट आयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 588.59 अंक यानी 1.26 फीसद की गिरावट के साथ 46,285.77 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 182.95 अंक यानी 1.32 प्रतिशत कम होकर 13,634.60 अंक पर बंद हुआ। पिछले छह दिनों में एनएसई 1,010.10 अंक यानी 6.89 फीसद गिर चुका है। अब तक पिछले छह सत्र में सेंसेक्स में 3,506.35 अंक यानी 7.04 फीसद की गिरावट आ चुकी है। दिन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक समीक्षा 2020-21 पेश किया। शुक्रवार को सेंसेक्स में 1,263.20 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव आया। विश्लेषकों का मानना है कि मुख्य रूप से केंद्रीय बजट और महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली की वजह से घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बाजार की नजरें अब आज पेश होने वाले बजट पर हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत