भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। एसीबी कोर्ट ने दस साल पुराने रिश्वत के एक मामले में कोटड़ी कृषि विभाग के तत्कालिन सहायक निदेशक (कृषि विस्तार) विनोदकुमार पांडे को सोमवार को चार साल की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है। आरोपित ने यह रिश्वत बीज और कीटनाशक विक्रेता से कार्रवाई नहीं करने की एवज में ली थी। |