उदयपुर में अनोखा मामला: पति के साथ पिता के घर धरने पर बैठी बेटी

 


उदयपुर । जिले में मावली तहसील के नाहर मगरा क्षेत्र के बजाज नगर में अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक विवाहिता अपने पति के साथ अपने पिता के घर धरने पर बैठ गई। उसका कहना है कि जब तक उसके पिता उनसे लिया उधार का सत्रह लाख रुपए नहीं लौटाते तब तक वह सुबह से लेकर शाम तक धरने पर बैठे रहेंगे।

नाहर मगरा के बजाज नगर स्थित फतह लाल कुमावत के मकान के बाहर उनकी बेटी रानी कुमावत और उनके पति जगदीश कुमावत धरने पर बैठे लोग चकित हो गए। लोगों को जब इसका पता चला कि बेटी उधार लिए पैसे लेने के लिए पति के साथ धरना दिए बैठी है तो हैरत में रह गए। बताया गया कि पिता फतह लाल को जरूरत पड़ने पर बेटी रानी ने अपने पति जगदीश कुमावत से कहकर सत्रह लाख रुपए उधार दिए थे। इतनी राशि जुटाने के लिए उसने ब्याज पर भी रकम उठाई थी।

जगदीश का कहना है कि अपने ससुर से उधार पैसा का तकादा करता, तब वह आठ-दस दिन में लौटाने की बात कहता लेकिन अब पैसा देने से इंकार कर दिया। यह बात पत्नी रानी को बताई और उसने भी अपने पिता से बात की तो उन्होंने पैसा लौटाने से मना कर दिया तो उनके पास धरना देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। बेटी रानी का कहना है कि मुश्किल वक्त में उनके पति ने अपने दोस्तों से पैसा उधार लेकर पिता की सहायता की और अब जब उनकी स्थिति बेहतर है तब लौटाने की बजाय पैसों को लेकर बात करने से भी इंकार कर रहे हैं। रानी कुमावत का कहना है कि जब तक उनके पिता पैसा नहीं लौटाते तब तक दंपती का धरना जारी रहेगा। इधर, फतहलाल कुमावत का कहना है कि यह उनके परिवार का मामला है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा