वीडियो कोच ने स्कूटर को लिया चपेट में, दो बहनों की मौत, भाई घायल, बागौर में शोक

 

 गंगापुर/ भीलवाड़ा हलचल। उदयपुर हाइवे स्थित पोटलां चौराहे पर वीडियो कोच बस ने स्कूटर को चपेट में ले लिया। इससे दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इनका सगा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दो सगी बहनों की मौत की खबर से उनके गांव बागौर में शोक की लहर छा गई। भाई-बहन पोटलां से बागौर जा रहे हैं। 
गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने हलचल को बताया कि बागौर निवासी गोपीलाल रैगर की बेटी हेमलता(19), किरण (21) व बेटा मुकेश (16) बागौर से पोटलां गये थे। पोटलां में गोपी का दामाद रहता है। तीनों भाई-बहन अपने जीजा से मिलकर स्कूटर से पोटलां से बागौर के लिए रवाना हुये। तीनों पोटलां चौराहा पहुंचे थे कि अचानक आसींद से मुंबई जा रही अरिहंत ट्रैवल्स की वीडियो कोच बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में किरण व उसकी बहन हेमलता की मौत हो गई। वहीं भाई मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वीडियोकोच मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और दोनों शव व घायल मुकेश को तुरंत ही गंगापुर अस्पताल भिजवा दिया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बस के नीचे फंसे स्कूटर को बाहर निकाला। उधर, दोनों बहनों की मौत की खबर जैसे ही बागौर पहुंची। वहां के बाशिंदों में शोक छा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत