पुलिसकर्मी ड्यूटी टाइम में मोबाइल का यूज कम करें -एडीजीपी

 

 भीलवाड़ा संपत माली। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर ध्यान दें। ड्यूटी समय में मोबाइल का उपयोग उतना ही करें, जितनी जरुरत हो।
वे, शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित संपर्क सभा में जवानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज, हर काम लैपटॉप,  कंप्यूटर आदि से किये जाते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिये। कुछ काम अपने हाथ से भी करें। चाहे वो ऑफिशियल हो या पर्सनल। ऐसा करने से अन्य लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही दिनचर्चा भी अच्छी रहेगा। पालीवाल ने कहा कि पुलिसकर्मी टीम के रूप में काम करें। इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्या भी सुनीं। जवानों ने जिला लेवल की कोई समस्या नहीं बताई। जवानों ने प्रमोशन में परेशानी व पेग्रेड बढ़ाने की मांग की। 
इसके बाद एडीजीपी ने क्राइम मीटिंग ली। इसमें एसएचओ, डीएसपी, एएसपी और एसपी मौजूद थे। मीटिंग में अधिकारियों को संबोधित करते हुये एडीजीपी पालीवाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने थाना इलाके के संवेदनशील इलाके  में पहले से तैयारी करके रखें और कोई भी घटना होने पर त्वरित एक्शन लें और कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि थाना प्रभारी अपने साथ रिवाल्वर और जवान डंडे साथ रखें, ताकि आमजन को दिखना चाहिये कि पुलिस के पास हथियार है। साथ ही हथियार साथ रखेंगे तो इन हथियारों की सार-संभाल और सफाई भी होती रहेंगी। बता दें कि एडीजीपी पालीवाल दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षक पर गुरुवार को भीलवाड़ा आये थे। आज दूसरे दिन उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर जवानों की संपर्क सभा और अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एएसपी गजेंद्रसिंह जौधा, डीएसपी व थाना अधिकारी मौजूद रहे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत