सडक सुरक्षा मेले का शुभारम्‍भ

 

भीलवाड़ा (हलचल) । 32 वें राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत आज चित्रकूटधाम में तीन दिवसीय सडक सुरक्षा मेला का शुभारम्‍भ हुआ। मेले का शुभारम्‍भ जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और नगर परिषद् सभापति राकेश पाठक ने फीता काटकर किया। मेले में सडक सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी के साथ ही कई स्‍टॉलें भी लगायी गयी। इसके साथ ही आमजन को जागरूक करने के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रश्नोत्तरी, स्लोगन लेखन, चित्राकलां जैसी कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किये जायेगें। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी डॉ.विरेन्‍द्र सिंह राठौड और नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी , नगर परिषद् पूर्व सभापति मंजू पोखरना, विभिन्न एनजीओ  भी मौजूद रही।

               जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि सडक सुरक्षा माह में सभी विभागों ने मिलकर अच्‍छा कार्य किया है। हमें आशा है कि इस दौरान किये जा रहे कार्यों से लोगों में जागरूकता आयेगी। आज इस मेले में भी जो छात्राओं ने जो प्रदर्शनी लगायी है वह काफी सराहनीय है। नगर परिषद् सभापति राकेश पाठक ने कहा कि शहर में यातायात सुधार के लिए हम तत्‍पर है और जल्‍द ही ट्राफिक लाईटों को दुरूस्‍त करवाकर चालू करेगें। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा