सात और कोरोना पॉजिटिव आये सामने February 13, 2021 • Raj Kumar Mali भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना जांच में शनिवार को सात और संक्रमित सामने आये हैं। आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि शनिवार को कोरोना संदिग्धों की जांच में सात लोग संक्रमित सामने आये हैं।