झटके पे झटका ... कांग्रेस का जिले में बनेगा बोर्ड ?
भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। निकाय चुनाव में कांग्रेस ने दो जगह बहुमत हांसिल किया है लेकिन आपसी खींचातान के चलते इस बार निकाय अध्यक्ष व सभापति का एक भी पद कांग्रेस के खाते में जाता नजर नहीं आ रहा है। आसींद में बहुमत होने के बावजूद आपसी गुटबाजी के चलते पति पत्नी ने हाथ का साथ छोड़ कमल का दामन थाम लिया और वह भाजपा से सभापति के दावेदार भी बन गये है जिससे कांग्रेस को गहरा आघात लगा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें