फिर लगी पेट्रोल-डीजल में आग

 


नई दिल्ली
कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) चढ़ता ही जा रहा है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक प्लस (OPEC+) देशों की ज्वाइंट मिनिस्ट्रियल माॅनिटरिंग कमेटी (JMMC) की बैठक बीते बुधवार को ही संपन्न हुई थी। उसमें फरवरी के दौरान कच्चे तेल के उत्पादन (Crude Oil Production) को वर्तमान स्तर पर ही बनाए रखने का फैसला हुआ था। इससे कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) फिर तेज हो गया। इधर घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखें तो आज फिर दोनों ईंधनों में आग लगी। यह 30-30 पैसे प्रति लीटर चढ़ गया। इससे एक दिन पहले भी यह 35-35 पैसे प्रति लीटर चढ़ा था। उससे पहले, पिछले सात दिनों से दाम स्थिर थे। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल जहां 86.95 रुपये प्रति लीटर पर चढ़ गया तो डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) है।

नए साल में 03.24 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 12 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 03.24 रुपये महंगा हो गया है। इससे लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना