पुलिस अधिकारी सर्विस रिवाल्वर साथ रखें, बाइक्स का प्रोपर उपयोग करें-एडीजीपी

 

 भीलवाड़ा हलचल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल दो दिवसीय वार्षिक मुआयने के लिए शाम को  गुलाबपुरा व इसके बाद भीलवाड़ा पहुंचे। उन्होंने गुलाबपुरा डीएसपी ऑफिस व पुलिस थाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया।  
 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी सर्विस रिवाल्वर हमेशा साथ रखें। उन्होंने यह भी कहा कि हथियारों की सफाई समय-समय पर होती रहनी चाहिये। एडीजीपी ने जवानों से कहा कि रात्रि के समय ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी थाने और बैरिक व स्टॉफ क्वार्टर में रहें।  थाने से बाहर नहीं।  एडीजीपी ने थानों को उपलब्ध करवाई गई बाइक्स का प्रोपर तरीके से इस्तेमाल नहीं होने को लेकर नाराजगी जताते हुये कहा कि इन बाइक्स का थाने में प्रोपर तरीके से उपयोग किया जायें। एडीजीपी ने पहले डीएसपी ऑफिस व बाद में गुलाबपुरा थाने का निरीक्षण किया। डीएसपी ऑफिस पहुंचने पर उनका पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, डीएसपी गुलाबपुरा ने स्वागत किया, जबकि जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  
इसके बाद एडीजीपी पालीवाल भीलवाड़ा पहुंचे। यहां  उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मुआयना किया। शुक्रवार को वे, पुलिस लाइन का निरीक्षण कर जवानों की संपर्क सभा लेंगे। इसके बाद एडीजीपी पुलिस अधीक्षक  कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग लेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना