बजट प्रमुख


 

हेल्‍थ

  • राजस्थान आयुष नीति 2021 में नए आयुर्वेद कॉलेज खोले जाएंगे।
  • आयुर्वेद कालेजों में पंचकर्म भी होगा।
  • आयुर्वेद विवि जोधपुर में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस इन पंचकर्म 10 करोड़ से खोला जाएगा।
  • गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया तो 5 हजार इनाम
  • एक्‍सीडेंट रोकने के लिए पीपीपी पर इंटिग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम
  • 40 सीएचसी को प्राइमरी ट्रोमा सेंटर बनाया जाएगा
  • सड़क सुरक्षा कोष में 100 करोड़ का प्रावधान
  • नए उपजिला परिवहन कार्यालय खोले जाएंगे।

शि‍क्षा

  • सैकंडरी, सीनियर सैकंडरी पर स्कूलों में एलईडी व सैट टॉप बॉक्‍स
  • नए स्कूल, नए क्‍लास रूम, प्री प्राइमरी में चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर, नए स्कूल खोलने और पुरानों को क्रमोन्नत करने की घोषणाएं।
  • पुस्कालयों की संख्‍या को बढ़ाया जाएगा
  • छात्रवृति वे अन्य कार्यों के लिए परीक्षा
  • जयपुर में सेंट्रल पार्क में 100 करोड़ से महात्मा गांधी सेंटर बनाया जाएगा
  • टाटा इंस्टीट्यूट एवं महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की घोषणा
  • बधिर महाविद्यालय खोलने की घोषणा
  • राजा रामदेव पोद्दार कॉलेज को इंग्लिश मीडियम
  • फिनटैक युनिवर्सिटी जोधपुर की घोषणा
  • जयपुर में 200 करोड़ से नया इंस्टीट्यूट
  • नए राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे
  • नए पोलो टैक्‍नीक महाविद्यालय
  • कोरिया राजसंमद में किरण माहेश्वरी गल्र्स कॉलेज
  • भिंडर में गजेन्द्र सिंह गल्र्स कॉलेज
  • सुजानगढ़ में भवंरलाल गल्र्स कॉलेज
  • भीलवाड़ा में कैलाश गल्र्स कॉलेज की घोषणा
  • परबतरसर, समदड़ी, बौंली, भोपालगढ़ में आईटीआई कॉलेज
  • संस्कृत विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा
  • बांसवाड़ा में 25 करोड़ से वेद विद्यापीठ
  • एआई, मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट कोर्स व जयपुर में 200 करोड़ की लागत से
  • राजीव गांधी सेंटर ऑफिर एडवांस टेक्‍नोलॉजी
  • गेस्ट फैक्‍टली टीचिंग के लिए विद्या संबल योजना
  • 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए साइंस एंड स्पेशल लब खोले जाएंगे व नासा
  • के सहयोग से खोज अभियान

युवा एवं रोजगार

  • बेराजगार युवाओं को 4 घंटे प्रतिदिन इंटरर्नशिप व बेराजगारी भत्‍ता को 1 हजार बढ़ाया
  • 2 लाख युवा लाभान्वित हो सकेंगे।
  • राजीवगाधी युवा मित्रों को चयर 2500
  • 50 हजार राजीवगांधी युवा मित्र
  • समान पात्रता परीक्षा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट प्रस्तावित है। 1 टाइम
  • वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा
  • प्रतियोगी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा
  • आगामी 2 वर्षों में 50 हजार नए पदों की भर्ती की जाएगी

खेल

  • मेयर ध्यानचंद स्टेडियम योजना प्रत्येक ब्‍लाक में खेल स्टेडियम स्थापित किए जाएंगे
  • कबड़्डी वॉलीबाल ग्राम प्रचायन जिला एवं राज्‍य स्तरीय टूनार्मंट 30 करोड़ से एसएमएस जयपुर सहित तीन में रेजिडेंशियल स्कूल
  • फिजियोथेरेपी के लिए एसएमस में ट्रैनिंग इंस्टीट्य़ूट 40 करोड़ से
  • बरकतुल्ला खांन जोधपुर में 20 करोड़ से स्टेडियम को इंटरनेशन
  • जोधपुर में आर्चरी और जैसलमेर में हैंड बॉल एकेड़मी
  • यूथ हॉस्टल जयपुर को5 करोड़ से यूथ एंसीलेंस सेंटर बनाया जाएगा

पुलि‍स, प्रशासन एवं न्‍याय

  • एफआईआर अनिवार्य करने से पीडि़तों को न्याय मिलता है।
  • आंकड़ों के मायाजाल से बचकर एप्रिशिएट करें
  • हर जिले में स्पेशल क्राइम इनवेस्टिगेशन यूनिट गठित
  • हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट स्थापित की है।
  • 341 थानों में स्वागत कक्ष बना दिए हैं।
  • पुलिस आधुनिकीकरण के लिए काम चल रहा है
  • मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्ट का विस्तार किया जाएगा
  • बगरू जयपुर में नया एसीपी ऑफिस
  • जयपुर में रेनवाल-मांजी नया थाना
  • भाभरू पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत
  • राजगढ़ चूरू में एसओजी और भरतपुर में एटीएस चौकी
  • जयपुर-जोधपुर कमिश्नरेट पर में रेड्रियो ट्रेकिंग सिस्टम
  • पुलिस कल्याण एवं आधुनिकीकरण पर &1.50 करोड़
  • एसीबी में डिजीटल वॉयस ब्‍लॉगर की स्थापना की जाएगा
  • नए न्यायालय भी खाले जाएंगे
  • प्रदेश में सोशल एंड परफॉरमेंस ऑडिट अथॉरिटी का गठन होगा
  • नए एडीएम, एसडीएम, तहसील व उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं

सड़क

  • नवीन राज्‍य सड़क नीति 2021 की घोषणा
  • 1000 करोड का प्रावधान हर विधानसभा क्षेत्र में (5 करोड़ ) सड़क
  • राज्‍य के सभी जिलों में 7 हजार से अधिक किमी सड़कों को क्रमोन्नत किया
  • जाएगा
  • हर जिले के तीन प्रमुख मार्गों के रिपेयर कराए जाएंगे
  • 430 करोड़ से आरोबी बनेंगे
  • प्रदेश में कई नदियों पर नदियों पर उंचे पुल बनाने की घोषणा
  • जयपुर में आगरा रोड- दिल्ली के बीच 45 किमी रिंग रोड़ की डीपीआर बनाई जाएगी

आवास एवं शहरी वि‍कास

  • हाउसिंग बोर्ड के जरिए जयपुर समेत अन्य शहरों में 3000 आवास
  • दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में विधानसभा के पास कॉन्सटीट्यूशन क्‍लब
  • पाक विस्थापिता के लिए जोधपुर में आवास
  • जयपुर में 700 करोड़ के विकास कार्य
  • जयपुर के 7 चौराहों को ट्रैफिक जाम फ्री किए जाएंगे
  • सिल्वन पार्क को सेंट्रल पार्क की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा
  • सीवर ट्रीटमेंट के लिए प्रदेश भर में कई घोषणा
  • कोटा में 140 करोड़ का एलिवेटेड रोड
  • जोधपुर में हेरिटेज संरक्षण के लिए बरामदों व भवनों का जीर्णोंद्वार
  • घंटाघर से मेहरानगढ़ तक व्यू कोराडोर
  • पाली, बीकानेर में 40 करोड़ से सड़क व नालों का विकास
  • उदयपुर में 5 किमी की इनर लेन रोड
  • अलवर की आवासीय योजनाओं में विकास कार्य
  • सवाईमोधापुर में राजबाग तक सड़क
  • जोधपुर में 1050 बैठक क्षमता का ऑडिटोरियम

ग्रामीण वि‍कास

  • ग्रामीण बस सेवा को फिर से प्रारभ करने की घोषणा
  • 6000 वंचित ग्राम पंचायतों को भी जोड़ा जाएगा
  • 5 जिलों में ऑटोमैटेड फिटनेस जांच केन्द्र

पेयजल

  • जलजीवन मिशन में 4700 करोड़ की नई पेयजल योजनाएं
  • शुद्ध पेयजल के लिए 476 करोड़ के कार्य
  • जयपुर में 115 करोड़ पृथ्वीराज नगर में पेयजल सुविधाएं डेवलप की जाएंगी
  • ईसरदा पेयजल परियोजना से जयुपर की तहसीलों में भी पेयजल
  • हर विधानसभा में 40 हैंडपंप, 10 ट्यूबवैल
  • नए एक्‍सईएन ऑफिस खोले जाएंगे
  • नई कॉलोनियों में पेयजल के लिए 76 करोड़ खर्च किए जाएंगे

पर्यटन

  • पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ का बजट
  • 200 करोड़ ब्रॉंडिंग वे 300 करोड़ आधारभूत संरचना पर
  • नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन डेवलप किए जाएगा
  • पर्यटक सूचना केन्द्र सीकर को विकसित किया जाएगा
  • गोडवाड़ पर्यटन सर्किट डेवलप किया जाएगा
  • 7 मिडवे इकाईयों पर 10 करोड़ से जीर्णोद्धार
  • 100 करोड़ से धार्मिक पर्यटन सर्किट
  • उदयपुर में पर्यटन विकास पर 19 करोड़ खर्च
  • जोधपुर में मेहरागढ़ तक 10 करोड़ से सड़क
  • जैसलमेर ढोला-मारू टूरिस्ट कॉम्‍पलेक्‍स 3500 बीघा का रिसोर्ट, मोटल बनेंगे,
  • राजस्थान फोक आर्ट ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट भी इसी में बनाया जाएगा
  • घाट की गूणी जयपुर समेत कई पर्यटन स्थलों का विकास
  • डे ट्यूरिज्‍म के लिए नई परियोजना लाई जाएगी
  • जयपुर से अन्य स्थानों तक लग्जरी टूरिस्ट वाहन चलेंगे
  • राजस्थानी फिल्मों के निर्माण के लिए 25 लाख का इंसेटिव सपोर्ट, जीएसटी पर
  • शत प्रतिशत छूट
  • 30 मार्च को राजस्थान उत्सव मनाया जाएगा
  • राजस्थान 10 हजार युवाओं के लिए नेहरू यूथ कल्चर एक्‍सपोजर प्रोग्राम
  • चलाया जाएगा

उद्योग

  • द्योगों से वंचित 147 उपखंडों में से 64 में नए ओद्यौगिक एरिया लाए लाएंगे
  • ग्रेटर भिवाड़ी इंडस्ट्रीयल टाउनशिप की घोषणा
  • मारवाड़ा इंडस्ट्रीयल कलस्टर की घोषणा
  • राजस्थान इंवेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा
  • फिनटैक पार्क जयपुर में जोधपुर में बायोटैक फार्मा रिसर्च सेंटर
  • विभागों में इंस्पेक्‍टर राज खत्म किया जाएगा
  • 3000 उद्यमियों का ऋण माफ
  • जयपुर हॉट, मॉर्डन म्‍यूजियम जयपुर में
  • सीकर के अरबन हाट को पूर्ण किया जाएगा
  • स्टार्टअप को सुविधाएं बढ़ाएंगे

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता

  • अनुसूचित जाति, जनजाति के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए विशेष राजस्थान पैटर्न
  • एससी एसटी ओबीसी, एमबीसी व ईडलूयसी के लिए विशेष घोषणाएं
  • 11वीं-12वीं कक्षा में 25 करोड़ से सरकार कराएगा कोचिंग
  • 5000 छात्रों को डीबीटी के जरिए आवास सुविधा
  • नए एकलव्य मॉडल स्कूल
  • बारां में सहरिया स्कूलों का उÓच माध्यमिक में क्रमोन्नत
  • 28 करोड़ से अंबेडकर छात्रावास
  • अल्पसंख्‍यक छात्रों के लिए नए छात्रावास
  • अल्प संख्‍यक स्कूल व छात्रावास
  • एससी-एसटी/ओबीसी व अल्पसंयकों के लिए 100 करोड़ का विकास कोष
  • ट्रांसजेंडर के लिए 10 करोड़ से उत्थान कोष
  • एमबीसी के लिए 3 छात्रावास
  • अन्य घूमंतू जातियों के विकास के लिए 50 करोड़ की घोषणा
  • जामडोली जयपुर वृद्धों के संस्थान में 200 क्षमता की जाएगी
  • विशेष योग्यजन परिवारों को बीपीएल के समकक्ष माना जाएगा
  • दिव्यांगों को 2 हजार स्कूटी, 15 करोड़ से
  • दिव्यांगों के लिए अनुदान राशि दोगुनी
  • नेहरू बाल संरक्षण कोष के तहत समेकित बाल विकास केन्द
  • छात्राओं को सेनेटरी नेपकीन का दायरा बढ़ाते हुए सभी महिलाओं को यह
  • सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी ग्रामीण क्षेत्रों में घंूघट प्रथा के चलते एनजीओ के
  • जरिए सेनेटरी नेपकीन बांटी जाएंगी, 200 करोड़ रूपए का प्रावधान
  • इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र सभी जिला मुयालयों पर
  • राजीविका से प्रोडेक्‍ट की सीधी खरीद
  • जनजाति परिवारों के लिए 150 वनधन केन्द्र
  • शहीद आदिवासियों के स्मृति स्थल के लिए 2 करोड़ का प्रावधान

सिंचाई

  • ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के लिए 465 करोड़ खर्च का प्रावधान
  • रेगिस्तान के लिए 388 करोड़ की लागत से इंदिरा गांधी फीडर व अन्य का
  • जीर्णोद्धार किया जाएगा
  • प्रदेश के 14 जिलों में जलाशयों में 125 करोड़ के कार्यों से सिंचित क्षेत्र को
  • जीवित किया जा सकेगा।
  • बांधों के जीर्णोद्धार के लिए 70.54 लाख का प्रावधान
  • करौली की भद्रावती नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा
  • प्रदेश में ऊर्जा नीति 2021 जारी की जाएगा
  • निर्बाध बिजली के लिए जयपुर समेत कई जगह 33 केवी के जीएसएस बनाए
  • जाएंगे
  • जनजाति क्षेत्रों में 9 अगस्त को विश्व जनजाति दिवस के अवसर पर पट्ट्े
  • वितरित किया जाएगा
  • केवलादेव घना पक्षी अभ्‍यायण को कजर्वेशन सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा
  • घना में चंबल से पानी लाने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी
  • तालछापर में वन्य जीव प्रबंध संस्थान
  • 20 करोड़ की लागत से कैलाश सांखला स्मति वन की घोषणा
  • जयपुर में पृथ्वीराज नगर में 200 करोड़ से सीवर कार्य
  • आरयूएचएस समेत प्रदेश के अस्पतालों में 25 करोड़ से सीवरेज ट्रीटमेंट ह्रश्वलांट

कर्मचारी कल्याण

  • राजस्थान भामाशाह स्टेट सेंटर से स्टार्टअप और निजी क्षेत्र को सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी।
  • 5000 भूतपूर्व सैनिकों को राजकीय सेवा में फिर से आने का लाभ
  • 1 मई से प्रशासन गावों के संग, 2 अक्‍टूबर से शहरों के संग अभियान
  • सीजीएचएस की तरह राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ स्कीम की घोषणा
  • कर्मचारियों के कोराना के कारण डेफर किए गए वेतन को रिलीज करने की घोषणा
  • संविदा कर्मियों की समस्या समाधान के लिए अलग से सेवा नियम बनाने की घोषणा
  • अगल से संविदाकर्मी कैडर बन जाएगा
  • एचसीएमरीपा में 25 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना