कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या, पुलिस की शक की सुई करीबी पर

 


भोपाल/ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या हो गई. उनके 70 वर्षीय भाई नगेंद्र नाथ और 65 वर्षीय भाभी सुमन नाथ अपने ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में शुक्रवार को मृत पाए गए. सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर और संबंधित आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस के मुताबिक, इस दोहरे हत्याकांड में किसी जानकर का ही हाथ है. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि घर में किसी भी तरह की फोर्स एंट्री नहीं है. हत्यारों ने दंपति की हत्या गला घोंट कर की है. बताया जाता है कि सुमन भारती योग संस्थान में योगा ट्रेनर थीं. वह लंबे समय से लोगों को योग की निशुल्क शिक्षा दे रही थीं.

बेटे ने पुलिस को दिया ये बयान

बताया जाता है कि सुमन नाथ और नरेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ किसी दूसरी जगह रहते हैं. उनकी बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. पुलिस को रोहित ने बताया है कि घर में किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ था. बल्कि, मां की बहन सोनू से गुरुवार रात 11 बजे फोन  पर बात हुई थी. सुमन ने बताया था कि नीचे पार्टी चल रही है, तब सोनू ने कहा कि वह कमरा बंद करके सो जाएं.
घर से मिलीं शराब की बोतलें और खाने का सामान

पुलिस ने बताया कि मृतक के घर में देर रात तक पार्टी हुई थी. घटना स्थल से शराब की बोतलें और खाने का सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस को घर में सारा सामान बिखरा मिला. बेसमेंट की छानबीन से ऐसा लगता है जैसे मृतक और हत्यारों ने साथ में बैठकर शराब पी है.

सुमन ने दामाद को बताया था- नीचे पार्टी चल रही है

वही, सुमन नाथ ने रात में दामाद से भी बात की. उन्होंने दामाद को बताया था कि नीचे पार्टी चल रही है. इस बीच पुलिस को ये क्लू भी मिला है कि दंपति ने कुछ लोगों को पैसा दे रखा था. इसलिए पुलिस इस बात पर भी छानबीन कर रही है कि कहीं किसी ने ब्याज के पैसे को लेकर उनकी हत्या तो नहीं की. डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने कहा है कि हर एंगल पर हमारी जांच चल रही है. हम जल्द खुलासा कर लेंगे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा