छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विवि अध्यक्ष ने आत्मदाह की दी चेतावनी

 जोधपुर/जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक के दौरान पुलिस में विद्यार्थियों पर जमकर लाठियां भांजी। विश्वविद्यालय की बेशकीमती जमीन को कन्वेंशन सेंटर के लिए जेडीए को देने से नाराज छात्रों ने छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की मौजूदगी में  कुलपति का घेराव किया। छात्र ऑनलाइन पढ़ाई सही तरीके से नहीं होने के कारण भी खफा थे। छात्रों के प्रदर्शन के बीच पुलिस ने विद्यार्थियों को लाठियों के जोर पर खदेड़ा। वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी को पुलिस ने हिरासत में लिया। इधर, कुलपति के साथ छात्रसंघ अध्यक्ष की वार्ता विफल होने के बाद बातचीत में अध्यक्ष ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बुधवार को सिंडिकेट की बैठक से पहले छात्रों के हंगामेदार विरोध प्रदर्शन के कारण माहौल गरमा गया। छात्रों ने कुलपति की कार को घेर लिया और जबरदस्त नारेबाजी की। पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर दो बार बल प्रयोग कर डंडे फटकारे। तीसरी बार में छात्रों को घेर जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान मची अफरातफरी में लाठी की चोट और नीचे गिरने से कुछ छात्र चोटिल हो गए। पुलिस ने छात्र नेता रवीन्द्र सिंह भाटी को हिरासत में ले लिया। कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने रवीन्द्र सिंह भाटी सहित तीन छात्र नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता के दौरान जमीन व फीस से जुड़े मसले पर दोनों पक्ष में तकरार बढ़ गई। जबरदस्त बहस के बीच कुलपति वार्ता को बीच में छोड़ कक्ष से निकल सिंडिकेट की बैठक में चले गए। छात्र नेता भाटी ने कुलपति के साथ वार्ता विफल रहने के बाद उन्हें चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन जेडीए को जमीन आवंटन पर अपनी स्वीकृति प्रदान करता है तो वे आत्मदाह कर लेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना