कंजर समाज महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष गोगावत ने अवैध शराब को बंद कर स्वरोजगार अपनाने की अपील की

भीलवाड़ा (हलचल) अखिल राजस्थान कंजर समाज महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष ग्यारसी लाल गोगावत के निर्देशानुसार  प्रदेश उपाध्यक्ष राजकमल झांझावात ने भीलवाड़ा जिले में शराब दुखांतिका से मृतक परिवार के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई । और परिवारजनों को ढांढस बंधाया ।  प्रदेशाध्यक्ष गोगावत के निर्देशानुसार अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों से अपील की गई व अवैध शराब नही बेचने व बनाने की शपथ दिलाई गई । अवैध शराब को बंद करके स्वरोजगार अपनाने की अपील की गई । 

अखिल राजस्थान कंजर समाज महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष ग्यारसी लाल गोगावत ने ट्वीट कर अवैध शराब कारोबार बंद करने की अपील की और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नवजीवन योजना के द्वारा स्वरोजगार अपनाने की अपील की गई । 

इस दौरान उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी , डीवाई एसपी सज्जन सिंह राठोड़ भी मौके पर पहुंचकर अवैध शराब के कारोबार बंद करने की अपील की गई । राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने व रोजगार उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया । इस दौरान कंजर समाज के मीडिया प्रभारी दुर्गेश कंजर ,  प्रदेश उपाध्यक्ष राजकमल झांझावत , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सदस्य विनोद कंजर ,  जिला परिषद सदस्य महेंद्र वर्मा , समाजसेवी चिंटू राठौड़ , रामदेव कंजर , गोविंद कंजर ,  रामकुमार कंजर आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना