पंचायत सहायको ने स्थाई रोजगार के लिए मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन

 


भीलवाड़ा (हलचल)।राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर प्रदेश के 27000 ग्राम पंचायत सहायकों के स्थाईकरण व सीधे समायोजन कर सभी परिवारों को राहत प्रदान करे इस के लिये पूरे राजस्थान के समस्त जिलो से आज 12:30 दोपहर को ज्ञापन दिया  जिसमें  राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ जिला भीलवाड़ा में भी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर  को  मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार गोविंद सिंह  डोटासरा अध्यक्ष संविदा सब कमेटी बीडी कल्ला मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य के नाम ज्ञापन दिया ।

संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायक पिछले 4 वर्षों से 6000 के अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं अधिकांश पंचायत सहायक पूर्व में भी विद्यार्थी मित्र के रुप में सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य करा चुके हैं साथ ही हम सभी पिछले 13 वर्षों से स्थाई रोजगार की आशा में सभी प्रौढावस्था तक पहुँच गए और अन्य सरकारी भर्तियों के लिए ओवर ऐज हो गए लेकिन स्थाई रोजगार नही मिला बहुत दुर्भाग्य की बात है कि अब तक भी ₹6000 के अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं ।

ज्ञापन में सुवाणा के  ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद नदीम काजी बनेड़ा के बाबू लाल सरगरा, मांडल के हेमेंद्र सिंह, मांडलगढ़ के संपत शर्मा, शाहपुरा के भूपेंद्र सिंह, अनिल मुंडतीया, मनीष तोतला, कोटड़ी के दिग्विजय सिंह, सुरेश सुवालका, रोहित उपाध्याय, सहाड़ा के महावीरशर्मा बिजोलिया आसीन्द के संपत पारीक, गोपाल गुर्जर, हुरड़ा के बाबू लाल नायक सहित भीलवाड़ा के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत सहायक शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत