शाहपुरा में परिवहन विभाग ने समझाईश कर दिये गुलाब के पुष्प, वाहनों के बनाये चालान


शाहपुरा में परिवहन विभाग ने समझाईश कर दिये गुलाब के पुष्प, वाहनों के बनाये चालान 
शाहपुरा में शनिवार को महिलाओं के लिए ड्राईविंग लाईसेंस का विशेष शिविर लगेगा 
शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी)
परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार को पुलिस थाने के बाहर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चालान बनाये गये तथा लोगों से समझाईश के लिए उनको गुलाब के पुष्प् भेंट किये गये। जिला परिहवन अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गजेंद्र्र सिंह व थाना प्रभारी हरिराम ने दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उनकेा गुलाब का पुष्प् भेंट कर समझाईश की तथा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने, हेलमेट लगाने की अपील की। इस दौरान वाहन चालको के चालान भी बनाये गये। जिला परिहवन अधिकारी बैरवा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत जिला परिवहन कार्यालय की ओर से समूचे क्षेत्र में जागरूकता के कार्यक्रम किये गये है। आज मीडिया के सहयोग से वाहन चालकों को गुलाब के पुष्प् भेंट किये गये। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा सहित पत्रकार मौजूद रहे। बैरवा ने बताया कि शनिवार 12 फरवरी को जिला परिवहन कार्यालय में महिलाओं व युवतियों के ड्राईविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी महिला संगठनों से सहभागिता का आव्हान किया है। 
जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि शनिवार को जिला परिवहन कार्यालय के क्षेत्राधिकार की 18 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र की महिलाओं/युवतियों के लिए मोटरसाइकिल स्कूटर, दो पहिया वाहन, चौपहिया वाहन के लिए लाइसेंस सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बनाए जाएंगे। आवेदन हेतु कार्य स्थल जिला परिवहन कार्यालय ही रहेगा। महिलाओं को आवेदन हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने, फीस जमा कराने जैसे सभी प्रकार की सुविधाएं कार्यस्थल पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्वयंसेवी संस्था व मीडिया के सहयोग से होगी। इस संबंध में स्वयंसेवी संस्था आरटीओ मित्र एप्प द्वारा भी ऑनलाइन फॉर्म हेतु भरे जा सकेंगे। आरटीओ मित्र एप संचालिका गीता कुमावत के मोबाइल नंबर 8003776523 पर भी जानकारी ली जा सकती है। दो पहिया वाहनों के लिए शुल्क 125 रू तथा दोपहिया व चार पहिया वाहन के संयुक्त के लिए शुल्क 150 रू है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना