कार्यभार संभालने के बाद पाठक सरकारी गाड़ी से नहीं स्कूटर से निकले और होटल पर बैठकर पी दोस्तों के साथ चाय
भीलवाड़ा अंकुर हलचल सभापति का कार्यभार संभालने के बाद राकेश पाठक पूर्वउप सभापति मुकेश शर्मा के साथ शहर में स्कूटर पर घूमते हुए नजर आए जबकि परिषद के बाहर ही होटल पर बैठकर अन्य साथियों के साथ चाय का भी लुफ्त उठाया सभापति का कार्यभार संभालने के बाद पाठक सरकारीी गाड़ी मैंं सवार होकर जाने के बजाए स्कूटर पर निकले इसे लेकर खासी चर्चा भी है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें