श्रद्धालुओं की बस व कार में जमकर तोड़फोड़

 चित्तौड़गढ़  राजेश जोशी।   मंडफिया कस्बे में शुक्रवार देर रात को निजी गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवकों ने अजमेर जिले के किशनगढ़ से आए श्रद्धालुओं की बस एवं कार में जम कर तोड़फोड़ की। इस दौरान बस पर पथराव भी किया तो साथ ही श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की है। इसमें करीब 10 श्रद्धालु चोटिल हुए हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित श्रद्धालु मंडफिया थाने पहुंचे और रिपोर्ट दी है। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने गेस्ट हाउस में काम करने वाले युवकों की धर पकड़ की कार्रवाई के लिए दबिश भी दी है। घटना को लेकर श्रद्धालुओं के अलावा कस्बेवासियों में भी आक्रोश देखने को मिला है।

 

जानकारी के अनुसार अजमेर जिले के किशनगढ़ से दो बस और एक कार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंडफिया कस्बे में दर्शनार्थ आए थे। यहां इनके वाहन बस स्टैंड के भीतर खड़े थे। इन श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद रात को ही उज्जैन रवाना होना था। यहां मंडफिया कस्बे में निजी गेस्ट हाउस ओर कार्यरत कुछ युवक गेस्ट हाउस पर कमरा लगाने की बात को लेकर यात्रियों को परेशान करते हैं। बस स्टैंड में खड़े इन यात्रियों के पास यह युवक गए और कमरे पर रुकने की बात कही। इस दौरान इनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर कस्बे में मीरा सर्कल पर खड़े रहने वाले निजी गेस्ट हाउस के लपका गिरोह ने श्रद्धालुओं से झगड़ा कर दिया। ये सभी बस स्टैंड के भीतर पहुंचे और यात्रियों की एक बड़ी बस और वैन पर पथराव कर दिया। यात्रियों नर विरोध किया तो इन पर भी पत्थर फेंके और लठ आदि से मारपीट की। इससे करीब आठ-दस यात्रियों को चोट लगी। कुछ के तो सिर में लगी, जिससे रक्त बहने लगा। इस दौरान मौके पर हंगामे की स्थिति हो गई। इस मामले की सूचना लोगों ने मंडफिया थानाधिकारी घनश्यामसिंह को की। इस पर मंडफिया पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवक मौके से भाग छूटे। वहीं हमले और पथराव से आहत हुवे यात्री रात को ही पुलिस थाने पहुंचे। यहां जानकारी मिली है कि करीब 10 लोगों के चोट लगी। वहीं दो-तीन के सिर में चोट आई और रक्त बहने लगा था। इस घटना को लेकर मंडफिया थाने पर लिखित में रिपोर्ट दी गई। देर रात तक श्रद्धालु मंडफिया थाने में जमें रहे। वहीं पुलिस ने निजी गेस्ट हाउस पर काम करने वाले इन युवकों की देर रात को ही तलाश शुरू कर दी है। इन्हें नामजद कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए रात को ही पुलिस की टीम रवाना कर दी गई, जो गेस्ट हाउस के अलावा युवकों के निवास स्थान पर दबिश दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना