माघ मेला के सेक्‍टर चार में लगी आग, कल्‍पवासियों के कई टेंट जले

प्रयागराज । माघ मेला क्षेत्र में शनिवार दोपहर आग लगने से कई टेंट खाक हो गए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया वहां रखा सारा सामान जल चुका था। आग लगने का कारण साफ नही है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

 

मेला क्षेत्र के सेक्टर नम्बर चार के मोरी मार्ग पर मनीष कुमार त्रिपाठी का कल्पवासी शिविर है। वहां अलग-अलग स्थान से आकर लोग कल्पवास करते हैं। सभी कल्पवासी का अलग अलग टेंट है, जहां अपनी जरूरत का सामान रखते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर अचानक एक टेंट में आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गए, मगर आग विकराल हो गई और एक एक कर कई टेंट को अपनी चपेट में ले लिया।

 

तब तक वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से कल्पवासियों का टेंट में रखा पूरा सामान जल गया। पुलिस का कहना है कि करीब सात आठ टेंट जले हैं। कारणों की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना