बिहार में भूकंप के झटके , लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आए


पटना
बिहार में सोमवार की रात करीब 9 बजकर 23 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। राज्य के कई जिलों में भूकंप आने की सूचना मिल रही है। भूकंप के झटके महसूस करते ही पटना में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप है। भूकंप का केंद्र पटना में था।


बड़ी बात ये है कि दशकों बाद बिहार में भूकंप आया है और इसका केंद्र राजधानी पटना में है। जाहिर है कि खतरा बड़ा हो सकता था। बिहार के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पटना में था। भूकंप का राजधानी पटना में 5 किमी की गहराई पर केंद्र था।

कई लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए
भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं कुछ लोगों को भूकंप का पता नहीं चला। जब लोगों ने एक दूसरे से पूछा तो महसूस हुआ। फिर लोगों ने न्यूज चैनल, न्यूज वेबसाइट पर जाकर देखा तब उन्हें भूकंप के बारे में जानकारी मिली। राजधानी पटना के अलावा नालंदा भागलपुर, समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

दिन में मणिपुर और हरियाणा में भी लगे थे भूकंप के झटके
आज देश के मणिपुर और हरियाणा में भी भूकंप के झटके लगे थे। हालांकि इन झटकों की तीव्रता कम थी। सोमवार शाम तमेंगलोंग, मणिपुर में रिक्टर स्केल 3.4 की तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया था। वहीं हरियाणा के सोनीपत में भी भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप के झटके दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी।

भूकंप के झटकों पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सभी की सुरक्षा की कामना की

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मैं हर किसी की सुरक्षा की कामना करता हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि वे सावधानी बरतें, सुरक्षा बरतें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाएं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत