मसाणिया भैरवनाथ मंदिर में हुआ नौं कुंडीय महायज्ञ

 


भीलवाड़ा (हलचल)। बाबा भैरव नाथ  के जयकारों से गुंजता शमसान, विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुति देते हुए एक स्वर में भैरव नाम का जयकारा लगाते भक्तजन, श्रृंगार के बाद भव्य रूप लिए श्रद्धालुओं का मन मोहती भैरव बाबा की प्राचीन प्रतिमा, अभिषेक में भाग लेने के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार। मौका था बीती रात पंचमुखी मुक्तिधाम स्थित प्राचीन मसाणिया भैरव नाथ मंदिर में श्री मसाणिया भैरवनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से समस्त भक्तजनों के सहयोग से आयोजित अमावस्या महोत्सव का। मंदिर पुजारी  संतोष कुमार खटीक की देखरेख में मनाए गए महोत्सव के तहत सर्वप्रथम भैरू बाबा का सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। इस अभिषेक में नियमित श्रद्धालुओं के साथ बाहर के भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद भैरवबाबा का नयनाभिराम व मनमोहक श्रृंगार किया गया। रात्रि के समय १०:१५ बजे नौ कुंडीय महायज्ञ में भक्तों ने भाग लेकर देश को कोरोना मुक्त करने के साथ ही आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान भैरव बाबा के जयकारों से पूरा शमसान गुंज उठा। श्री मसानिया भैरूनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार खटीक ने बताया कि अंत में महा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव में आमंत्रित नव निर्वाचित पार्षदों का भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों पुजारी संतोष कुमार खटीक, रवि कुमार खटीक, अभिषेक खटीक सहित अंकुर सनाढय़, हिमांशु छतवानी, लवली सोनी आदि कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन व सम्मान किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना