हफ्तावसूली के लिए चीफ सिक्युरिटी ऑफिसर पर हमला, कार में तोडफ़ोड़, दस हजार लूटे

 

  भीलवाड़ा हलचल । चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित औद्योगिक इकाइयों से हफ्तावसूली के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा वारदात गुरुवार सुबह गुवारड़ी नाले के पास हुई, जहां संगम के चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर को सात-आठ बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर कंपनी से हफ्ता दिलाने की मांग करते हुये लाठियों से हमला कर दिया और कार में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। इतना ही नहीं, बदमाशों ने दस हजार रुपये लूट लिये और  जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
स्वरुपगंज चौराहा के पास स्थित संगम डेनियम फैक्ट्री के चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर तेजसिंह (55) पुत्र महारामसिंह जाट गुरुवार सुबह शारदा ड्रीम सिटी स्थित मकान से फै क्ट्री के लिए रवाना हुये। जाट, गुवारड़ी नाले के पास पहुंचे थे कि सात-आठ लोगों ने बाइक आगे लगाकर जाट की कार को रुकवा लिया। जाट ने हलचल को बताया कि इन लोगों ने उनसे कंपनी से हफ्ता दिलाने व फर्जी हाजिरी  चलाने के लिए कहा। इतना ही नहीं, इन बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर लाठियों से हमला कर दिया और कार में तोडफ़ोड़ की। बदमाशों ने जेब से पर्स लूट लिया और उसमें रखे 10 हजार रुपये लूट कर पर्स को फैंक दिया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान भीड़ जमा हो जाने से बदमाश भाग छूटे। जाट ने बदमाशों में से दो की पहचान धर्मा गुर्जर व कमलेश गुर्जर के रूप में की। जाट ने यह भी बताया कि इससे पूर्व बदमाशों ने उन्हें फोन पर भी धमकी दी थी। 
उधर, घायल जाट को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पुलिस ने जाट के बयान दर्ज कर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। बता दें कि इससे पूर्व भी हफ्तावसूली के लिए इस तरह की वारदातें चित्तौड़ रोड़ पर हो चुकी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत