वैलेंटाइन के दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इन होम मेड स्क्रब से चेहरे पर लाएं निखार

 

लाइफस्टाइल डेस्क। फरवरी का महीना लव बर्डस के लिए काफी खास होता है। इस महीने 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे तक प्यार के परवाने इस वीक को लव फेस्टिवल के नाम से जानते हैं। इस दिन क्या पहनना है? कैसे सजना है? कहां घूमना है? इस सब की तैयारी प्यार के परिंदे कई महीनों पहले करना शुरू कर देते हैं। इस दिन आप भी अपने साथी के साथ डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं और चेहरे पर चमक नहीं है तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने चेहरे पर चमक ला सकती हैं ताकि आपका क्रश आपको देखते ही आप पर फिदा हो जाएं।

वैलेंटाइन डे के दिन स्क्रब आपके चेहरे पर ग्लो ला सकता है। ग्लोइंग और क्लियर स्किन की रेमेडी है स्क्रब। स्क्रब स्किन को स्मूद बनाता है, इसके इस्तेमाल से स्किन से डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं। स्क्रब स्किन को एक्सफोलिएशन करता है। चूंकि स्क्रबिंग के जरिए चेहरे की सारी गंदगी व डेड स्किन सेल्स निकलकर बाहर आ जाते हैं तो इससे न सिर्फ त्वचा की डलनेस दूर होती है, बल्कि त्वचा भी दमकने लगती है। स्क्रब करने से चेहरे के कील−मुंहासे व पिंपल्स दूर हो जाते है। स्क्रबिंग से चेहरे पर मौजूद पैचेस भी दूर होते है और स्किन साफ्ट होती है। आप भी वैलेंटाइन डे पर चेहरे को चमकाना चाहती हैं तो घर में ही 10 मिनट में स्क्रब करें। आइए जानते है कि घर में स्क्रब कैसे करें।

 

संतरे के जूस से करें स्क्रब:

संतरा चेहरे की चमक लाने के लिए बेस्ट है। इसका स्क्रब तैयार करने के लिए 2 चम्मच संतरे के जूस में 2 चम्मच ओट्स मिलाकर पेस्ट बनाए| फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद इस पेस्ट को 2-3 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करलें।

नींबू से करें स्क्रब:

नींबू में विटामिन सी होता है जो चेहरे को नर्म और मुलायम बनाएं रखता है। स्क्रब में नींबू का इस्तेमाल करने से चेहरे की अशुद्धियां दूर होती है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच चीनी को एक साथ मिलाएं। इस पेस्ट से चेहरे पर स्क्रब करें। इससे आपका फेस काफी ग्लो करेगा।

कॉफी का स्क्रब:

कॉफी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इसे चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है। इसका स्क्रब करने के लिए आप ऑलिव ऑयल, शहद और कॉफी को मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इससे आप फेस पर मसाज करें और कुछ देर के लिए चेहर पर लगा रहने दें। इसके बाद आप पानी से फेस धो लें। स्क्रब करने से पहले अपने स्किन टाइप का ध्यान रखें। ड्राई स्किन पर सीधे स्क्रब नहीं करें। ड्राई स्किन वाले लोग पहले चेहरे को पानी से भिगोएं फिर स्क्रब की थोड़ी सी क्वांटिटी लेकर उसमें पानी की कुछ बूंदे डालकर इस्तेमाल करें। आप वैलेंटाइन पर इन होम मेड स्क्रब का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना